Hisar में शुक्रवार को धोबी घाट पार्किंग(Dhobhi Ghat parking) में खड़ी दो कारों(Car) में आग(Fire) लग गई। जिससे आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां खड़ी कारों(Car) को हटाया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग(Fire) पर काबू पाया। तब तक दोनों कार(Car) पूरी तरह जल गई थी।
धोबी घाट पार्किंग में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पार्किंग में काफी कूड़ा(Garbage) पड़ा हुआ था। अज्ञात कारणों के चलते कूड़े में आग(Fire) लग गई और आग इतनी फैल गई कि वहां खड़ी दो कार इसकी चपेट में आ गई। स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक सीसवाल निवासी सुनील ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों को दवाई दिलाने के लिए हिसार ऋषि नगर में आए थे। इस दौरान धोबी घाट की पार्किंग में कार खड़ी कर दी थी।
उन्हें सूचना मिली कि उनकी कार में आग लग गई है। मौके पर जा कर देखा तो कार पूरी तरह से जली हुई थी। फिलहाल दूसरी कार के मालिक का पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। करीब 15 20 से 25 मिनट में आग पर काबू पाया गया।