Maharaja Agrasen Medical College

CM सैनी कल करेंगे महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में शिरकत, प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

हिसार

28 नवंबर को हरियाणा के CM नायब सैनी महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। वह सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले उपायुक्त मनीष यादव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने तैयारियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिंदल फाउंडेशन के सौजन्य से, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और यह प्रदेश के बेहतरीन खेल परिसरों में से एक है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा युवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार चिकित्सा महाविद्यालयों की सुविधाओं को उन्नत करने और प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। मेडिकल कॉलेज सरकार और समाज के सहयोग से प्रगति कर रहा है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम युवाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार के प्रयासों को प्रोत्साहन देने का प्रतीक है।

अन्य खबरें