PM MODI

Hisar में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगाए गए ये आरोप

हिसार

Hisar के सिटी थाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत देकर एफआईआर की मांग करने का मामला सामने आया है। जहां हिसार के रहने वाले प्रशांत व अन्य की तरफ से पीएम मोदी पर समाज में नफरत फैलाने के आरोप लगाए गए है। सिटी थाना पुलिस ने पीएम के खिलाफ शिकायत स्वीकार कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रशांत का कहना है कि हम कुछ लोग हिसार के ऑटो मार्केट के पास बने जिंदल पार्क में बैठे थे। तभी हमारे पास मोबाइल फोन में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनी। पीएम राजस्थान के बांसवाडा में किसी रैली में भाषण दे रहे थे। उनकी स्पीच सुनकर हम सभी हैरान हो गए क्योंकि उनकी स्पीच हिंदूं-मुस्लिम समाज में नफरत फैलाकर लोगों को भड़काने वाली थी। नेरंद्र मोदी ने समुदाय विशेष के प्रति वैमनस्य फैलाने की बात की है।

शिकायत में लिखा ये

प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत देने वाले शख्स ने शिकायतपत्र में लिखा है कि पीएम भाषण में बोल रहे थे कि इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बाटंगे, जिनके ज्यादा बच्चे है उनको बांटेंग, घुसपैठियों को बांटेंगे, क्या अपनी मेहनत की कमाई को घुसपैठियों को दिया जाएगा, उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति का पहला अधिकार मुसलमानों का है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1

शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रधानमंत्री के भाषण का लिंक भी पुलिस को मुहैया करवाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने पूरी तरह हेड स्पीच दी है जिसमें देया के नागिरकों में नफरत फैलाने के लिए मुसलमानों को सीधे तौर पर टारगेट करके उन्हें घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला आदि कहा गया है।

अन्य खबरें