State President of BJP Mahila Morcha Usha Priyadarshi

Hansi में BJP Leader का Viral Video पर विवादित बयान

बड़ी ख़बर हिसार

हरियाणा के हिसार के हांसी में शनिवार को BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा प्रियदर्शी पहुंची। हांसी में पहुंचने पर वहां की महिलाओं ने प्रियदर्शी का पगड़ी व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कुछ दिन पहले इंटरनेट पर वायरल हुए कथित तौर पर BJP सांसद के अश्लील वीडियो को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के स्वरूप में आने से पहले महिला को भी कुछ सोचना चाहिए।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह BJP महिला महामंत्री गायत्री यादव के निवास पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष का आना हुआ। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ऊषा प्रियदर्शी ने महिला सशक्तीकरण की बात कही। इस दौरान जब उनसे कथित रूप से BJP सांसद की अश्लील वीडियो वायरल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, पहले तो मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता, न मैंने ऐसी कोई वीडियो देखी और न ही मुझे देखनी है।

USHA PRIYADARSHI
Usha Priyadarshi’s statement

फिर कुछ देर बाद उन्होंने महिला को ही गलत ठहरा दिया। कहा कि महिला को भी कुछ सोचना चाहिए था। पत्रकारों के सवाल के बाद महिला अध्यक्ष बोली कि अगर सही में ऐसा हुआ है, तो पार्टी कुछ ना कुछ संज्ञान जरूर लेगी और जल्दी आपके सामने नतीजे आ जाएंगे। बाद में उन्होंने कहा कि, एक नारी होने के नाते अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं मांग करती हूं कि इस तरह के लोगों को सजा मिलनी चाहिए

Whatsapp Channel Join