Hisar

Hisar में महिला पर जानलेवा हमला, दो बदमाश सूए से वार कर कार लेकर फरार

हिसार

Hisar के नारनौंद में एक महिला मंगलमुखी के साथ हुए हमले की शिकायत सामने आई है। महिला की ईको गाड़ी छीनने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

मंगलमुखी समाज की प्रधान नैना मंहत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नारनौंद के वार्ड नंबर एक में रहती है। 10 सितंबर को वह अपनी ईको गाड़ी में सवार होकर घर लौट रही थी। जब वह रामचंद्र पांचाल के मकान के सामने पहुंची, तो दो युवक गाड़ी के सामने खड़े हो गए। जिनका नाम साहिल बागडी और साहिल चिपड़ा है। जब मैने गाड़ी रोकी तो साहिल बागडी ने सूए से हमला किया, लेकिन वह साइड में हो गई। तभी साहिल चिपड़ा ने भी पेचकस से हमला किया और फिर नैना को गाड़ी से धकेल कर सड़क पर गिरा दिया।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

हमलावरों ने मुझे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस को सूचना दी तो वह उसे जान से मार देंगे। इसके बाद मैने ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और हमलावर गाड़ी लेकर भाग गए। बता दें कि नैना को काफी चोटें आई है और लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने नैना महंत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

अन्य खबरें..