Dispute between SDM and youth in Hisar: Conflict over vehicle challan during encroachment remova

Hisar में SDM और युवक में विवाद: अतिक्रमण हटाने के दौरान गाड़ी के चालान को लेकर हुआ टकराव

हिसार

Hisar के हांसी में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान SDM राजेश खोथ और एक युवक के बीच विवाद हो गया। एसडीएम ने भगत सिंह रोड पर सड़क के बीच खड़ी एक स्कॉर्पियो कार की फोटो खींची, जिससे जाम की स्थिति बन रही थी। जब युवक आशीष ने एसडीएम से फोटो खींचने का कारण पूछा, तो दोनों के बीच बहस हो गई।

विवाद बढ़ने के बाद, मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने युवक से गाड़ी के कागजात मांगे और गाड़ी को नो पार्किंग में खड़ी करने और गलत व्यवहार के कारण युवक का 7500 रुपए का चालान काट दिया। इस दौरान हांसी के बाजार में भीड़ जमा हो गई।

इसी दौरान भीम नगर का रहने वाला आशीष नामक युवक वहां पहुंच गया। उसने एसडीएम से गाड़ी की फोटो खींचने का कारण पूछा। इस पर एसडीएम और युवक के बीच बहस शुरू हो गई। इससे एसडीएम गुस्से में आ गए।0

Whatsapp Channel Join

कुछ देर में ही मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने युवक से गाड़ी के कागजात मांगे। युवक के गलत व्यवहार और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर पुलिस ने उसका 7500 रुपए का चालान काट दिया। इस दौरान मौके पर भीड़ लगी रही।

read more news