Hisar में नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां में ई-रिक्शा चालक के साथ लूट का मामला सामने आया है। आरोपी ई-रिक्शा चालक को गांव कोथ कलां से गेहूं के कट्टे जींद लेकर जाने की बात कह कर बुकिंग पर लेकर आया था। पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को ब्यान देते हुए रिक्शा चालक ने बताया कि 28 जून की रात करीब 8 बजे वह सवारियों का इंतजार कर रहा था, उसी समय एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहा कि उसको कोथ कलां गांव से गेहूं के कट्टे लेकर आने है। जिस पर मैने उससे 300 रूपए किराए के किए और उसे छोड़न के लिए निकल पड़ा।
आरोपी ने रिक्शा चालक से क्या-क्या लूटा
जब वो करीब रात 10 बजे आरोपी को लेकर बड़ौदा रोड पर नजदीक जुना वाला जोहड पर पहुंचा तो आरोपी ने मेरी ई-रिक्शा रुकवा ली। नीचे उतरने के बाद उसने मेरा गला पकड़ लिया और उसने चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन, पर्स , ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस उससे छीन लिया। पुलिस ने आरोपी का पता लगाया तो उसकी पहचान कोथ कलां निवासी सोमबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।