RAVINDER SAINI

Hansi में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, रविंद्र सैनी हत्याकांड के 3 आरोपी घायल, अब तक 8 गिरफ्तार

हिसार

हरियाणा के Hansi में मंगलवार-बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। उमरा रोड पर दोनों तरफ से फायरिंग में 3 बदमाशों को पैर में गोलियां लगीं। तीनों को हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये तीनों बदमाश JJP नेता रविंद्र सैनी की हत्या में शामिल थे। बदमाशों की पहचान सचिन उर्फ मगतू (जींद), योगेश उर्फ सुक्खा (रोहतक), और विकास उर्फ काशी (भिवानी) के रूप में हुई है।

पुलिस के अधिकारी अस्पताल में पहुंचे और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी। रविंद्र सैनी की हत्या 10 जुलाई को हुई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड विकास उर्फ विक्की नेहरा समेत 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में 10 से ज्यादा लोग शामिल हैं।

पढ़िए पूरा मामला

रविंद्र सैनी, जो कि हांसी में हीरो एजेंसी के मालिक और JJP नेता थे, की 10 जुलाई की शाम 6 बजे शोरूम के बाहर 3 शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शूटरों का एक साथी पास में बाइक पर इंतजार कर रहा था। इनकी भागने की CCTV फुटेज भी सामने आई थी।

गिरफ्तारी और जांच

हत्या के विरोध में व्यापारियों ने हांसी बंद का आह्वान किया। इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीन (32, हांसी), प्रवीन (40, राजस्थान), रविंद्र (29, हांसी), और रमेश उर्फ योगी शिवनाथ (40, नारनौंद) के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने मास्टरमाइंड विकास नेहरा को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।

जेल में हुई साजिश

SIT इंचार्ज DSP धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने जेल में बंद विकास नेहरा से मुलाकात के दौरान रविंद्र सैनी की हत्या की साजिश रची थी।

अंतिम संस्कार और विरोध

रविंद्र सैनी की हत्या के विरोध में 12 जुलाई को हांसी बंद रहा। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से प्रतिनिधि मंडल की बैठक के बाद परिवार की तीन मांगों पर सहमति बनी और शव का अंतिम संस्कार 12 जुलाई की शाम को कर दिया गया। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और रविंद्र सैनी के बेटे नवदीप ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। सभी व्यापारी संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मुआवजा, और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की थी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *