अर्बन एस्टेट एरिये में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता कर्मचारी को गाड़ी में डालकर फतेहाबाद की तरफ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बिना देरी के अपहरण कर्ता का पीछा शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार पहले अपहरणकर्ता सेल्समैन को फोन कर मेन सड़क पर बुलाया। इसके बाद जब सेल्समैन सजंय जैसे ही उनके पास पहुंचा, तो ब्रेजा गाड़ी में सेल्समैन को डालकर फरार हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस फोन किया तो मौके पुलिस ने पहुंचकर गाड़ी का पीछा किया।
अर्बन एस्टेट चौकी इंचार्ज सिकंदर ने अपनी टीम के साथ फतेहाबाद के पास गाड़ी को घेरकर काबू कर लिया। पुलिस अपहरण कर्ताओं को हिसार ले आई है। मामला लव अफेयर से जोड़कर देखा जा रहा है। फिल्हाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।