सुसाइड केस: पहले पत्नी और फिर पति ने की अपनी जीवन लीला समाप्त, फांसी पर लटका मिला दंपति का शव 

हिसार

हिसार के आदमपुर में एक दंपती ने रात को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनों ने करीब 1 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों आदमपुर मंडी में एक महीने से किराए के मकान में रह रहे थे। मृतक दंपति का नाम रामचंद्र और संतोष है। रामचंद्र की  आदमपुर में प्लास्टिक और लोहे के सामान के वेल्डिंग करने की दुकान थी। आदमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू दी है। शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

लड़की के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

रामचन्द्र और संतोष ने साल भर पहले प्रेम विवाह किया था जिसके कारण दोनों के परिवार वालों ने अपने- अपने बच्चों को बेदखल कर रखा था। जिस कारण लड़की संतोष के परिजनों ने बेटी का शव लेने से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ काफी मान मनोबल के बाद रामचंद्र के घर वालों ने शवों को लेने के लिए सहमति जताई है। दोनों का पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को मृतक रामचंद्र के परिजनों के हवाले किया जाएगा।

पत्नी के बाद पति ने भी की जीवन लीला समाप्त

रामचंद्र आदमपुर ऑटो मार्केट में किराए पर कमरा लेकर रहता था और वही किसी दुकान पर काम करता था। देर रात उसकी पत्नी ने फंदा लगा लिया जब रामचन्द्र उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फंदे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में रामचंद्र ने फंदा काटा और देखा तो उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसने अपने घर वालों से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन घर वालों ने उससे कोई संपर्क नहीं किया। आखिर में उसने भी फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

चाबी लेने गए दुकानदार ने देखे शव

पड़ोस के दुकानदार जब अपनी दुकान की चाबी लेने के लिए रामचंद्र के कमरे में गया, तो खिड़की में से उसने देखा कि रामचंद्र फंदे से लटका हुआ है। उसकी पत्नी संतोष नीचे फर्श पर गिरी पड़ी है। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी।