हरियाणा के Hisar में आज सुबह 5 वाहनों का एक्सीडेंट हो गया। बता दें कि जिले के उकलाना क्षेत्र में सुबह के समय गहरी धुंध के चलते हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर फ्लाई ओवर पर यह हादसा हुआ। सभी वाहनों की स्पीड कम होने के कारण किसी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गहरे कोहरे के कारण दृश्यता बिल्कुल कम
सोमवार सुबह से क्षेत्र में गहरी धुंध छाई हुई है और धुंध ज्यादा होने के कारण दृश्यता बिल्कुल कम बनी हुई है। जिसके कारण आमजन के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर वाहन बिल्कुल धीमी गति से चल रहे हैं। आज सुबह हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर में स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर पांच गाड़ियां आपस में भीड़ गई। जिस कारण गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार एक ट्रक जब फ्लाई ओवर पर जा रहा था, तो अचानक से उसने ब्रेक ले ली। जिससे उसके पीछे चली आ रही एक गाड़ी उससे टकरा गई और जब गाड़ी चालक गाड़ी से उतर कर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने लगा तो धुंध में उसके पीछे चली आ रही दूसरी गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। वहीं छोटी गाड़ियों के पीछे एक बस भी आ रही थी, जो धुंध में दिखाई ना देने कारण इन गाड़ियों से टकरा गई।