कैमरी-टोकस मार्ग पर बने अंडरपास में भरा चार-पांच फुट पानी, क्षेत्रवासी परेशान

हिसार

हिसार के गांव कैमरी से टोकस रोड पर बनाया गया अंडरपास क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हालत यह हो गई है कि क्षेत्रवासी अब कहने लगे हैं कि इस अंडरपास से तो पहले ही ठीक थे, यदि इसमें भरा पानी निकालने की कोई व्यवस्था न हो तो इसे भरवाकर पहले जैसा ही रास्ता बनवा दिया जाए।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ग्रामीणों के पास पहुंचे और मौका देखा। मनोज राठी ने बताया कि कैमरी-टोकस रोड पर बने अंडरपास में 5 से 6 फुट पानी भरा हुआ है, हालांकि बारिश हुए भी कई दिन हो गए हैं, तो भी यहां पानी भरा हुआ है। जिसका कारण है कि आसपास एक गंदे नाले वाली नहर है और सेम वाला क्षेत्र है। ऐसे में यहां पर अंडरपास कामयाब ही नहीं था, लेकिन सेम व नहर का क्षेत्र देखे बिना रणबीर गंगवा ने वाहवाही लूटने व कमीशन के चक्कर में यह अंडरपास बनवा दिया।

7 किलोमीटर दूर का लगाना पड़ रहा चक्कर

Whatsapp Channel Join

पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों से पांच से सात किलोमीटर दूर का चक्कर लगाकर दूसरे गांवों में जाना पड़ता है, यदि कोई गाड़ी लेकर इसके अंदर से जाने का प्रयास करे तो पानी की वजह से उसकी गाड़ी वहीं खराब हो जाती है। मौके पर ग्रामीणों ने कई गाड़ियों के पार्ट्स व नंबर प्लेटें दिखाई, जो पानी में गाड़ी रूकने की वजह से गिर गई।

2 15

उपर रास्ता बनवाकर आधुनिक फाटक बनाया जाए

उन्होंने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि या तो यहां पर एक स्थाई आदमी की ड्यूटी लगाकर अंडरपास से पानी निकलवाने का प्रबंध किया जाए या फिर इस अंडरपास को भरवाकर ग्रामीणों के लिए पहले की तरह उपर से रास्ता बनवाकर आधुनिक फाटक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नलवा हलका में तिरंगा यात्रा निकाल रहे रणबीर गंगवा को कैमरी-टोकस मार्ग से तिरंगा यात्रा निकालनी चाहिए, उनके विकास की हकीकत सामने आ जाएगी।