Hisar जिले के नारनौंद में बास थाना क्षेत्र के गांव सिंघवा खास के किसान मालेराम के साथ भैंस खरीदने के नाम पर 5 लाख 87 हजार रुपये की धोखाधडी करने के आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर लिया गया है। ऑन लाइन यूट्यूब पर भैसं खरीदने के बहाने 5 लाख 87 हजार रुपए की धौखाधड़ी मामले में तीसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया।
पुलिस अधीक्षक हांसी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए थाना साइबर क्राईम हांसी पुलिस ने ऑन लाइन यूट्यूब पर भैंस खरीदने के बहाने 5 लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में तीसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है।
प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए आरोपी की हुई पहचान
प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए आरोपी की पहचान आमिन खान पुत्र जीवन खान निवासी शादीहारी थाना डिरबा जिला संगरुर पजांब के रूप में हुई है। थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात मुख्य सिपाही जंगजीत ने बतलाया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 03.09.2024 को मालेराम पुत्र देईचंद वासी सिंघवा खास की यूट्यूब पर पशु खरीदने के बहाने घोड़ा-घोडी का सौदा कर 5 लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी। इस अभियोग में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी को बाद प्रोडक्शन वारंट न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी।