Hisar के हांसी में एक CSC संचालक के साथ हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। संचालक के बैंक खाते में फ्रॉड के 30 हजार रुपए ट्रांसफर करवा कर एक युवक उससे नगद पैसे लेकर फरार हो गया। उसके बाद CSC संचालक का बैंक खाता सीज हो गया। CSC संचालक की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित ने पुलिस में दी शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि वह हांसी मंडी सैनियान का रहने वाला है। उनके चाचा राकेश का तिकोना पार्क पर सीएससी सेंटर है। वह भी अपने चाचा के साथ सीएससी सेंटर पर काम करता है। रोहित ने बताया कि 18 सितम्बर को वह अपने सीएससी सेंटर पर मौजूद था। तभी वहां हनुमान कॉलोनी का रहने वाले वाला दीपक आया।
दीपक ने उनको कहा कि वह 30 हजार रुपए ऑनलाइन दे देगा और वे उसको 30 हजार रुपए नकद दे दें। रोहित ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दीपक को 30 हजार रुपए नकद दे दिए। नकद रुपए लेने के बाद दीपक ने उनको कहा कि उसने 30 हजार रुपए उनके खाते में ऑनलाइन भेज दिए हैं। रोहित ने बताया जब वह दीपक से उसकी आईडी मांगने लगा तो दीपक ने आईडी नहीं दी।
आरोपी बिना आईडी दिए हुआ फरार दीपक बिना आईडी दिए वहां से भाग गया। रोहित ने बताया है कि इसके दो दिन बाद जब उन्होंने देखा तो तो उनका बैंक के खाते में पड़ा अमाउंट सीज हो गया। रोहित का आरोप है कि दीपक ने उनके खाते में फ्राॅड के रुपए ऑनलाइन डाले हैं, ना ही अपनी आईडी है। दीपक ने उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है। फिलहाल हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रोहित की शिकायत के आधार पर दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।