अपहरण

Haryana: दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक का अपहरण करने की कोशिश..

हिसार

Haryana हिसार में एक युवक के घर में घुसकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। जब बदमाश इसमें सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने युवक की गाड़ी और घर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में विनोद ने बताया कि वह आदमपुर के गांव चुली खुर्द का रहने वाला हूं। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे आदमपुर निवासी डीके उर्फ घोलू और उसके साथ 5-6 लोग सफेद ब्रेजा गाड़ी से उनके घर आए। सभी आरोपियों के हाथों में लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे थे। आरोपियों ने आवाज देकर विनोद को बाहर बुलाया और मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियों ने विनोद को गाड़ी में डालकर अपहरण करने की कोशिश की। किसी तरह से विनोद और उसके परिवार ने दूसरे कमरे में जाकर खुद को बंद करके जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने घर के सामान और गेट को नुकसान पहुंचाया और गाड़ी में तोड़फोड़ की।

Whatsapp Channel Join

पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने विनोद की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें..