Train

Haryana: ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत

हिसार

Haryana के हिसार के सूर्य नगर में ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मृतक कृष्ण माधव रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा था। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कृष्ण माधव बिहार का निवासी था और बीते चार-पांच महीनों से अपने परिवार के साथ सूर्य नगर की गली नंबर-4 में रह रहा था। उसके तीन बच्चे हैं।

काम पर लौटते समय हादसा
हादसा तब हुआ जब कृष्ण माधव दोपहर का खाना खाने के बाद घर से साइकिल पर काम के लिए जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे, रेलवे फाटक क्रॉस करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य