Haryana के हिसार के सूर्य नगर में ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मृतक कृष्ण माधव रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा था। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कृष्ण माधव बिहार का निवासी था और बीते चार-पांच महीनों से अपने परिवार के साथ सूर्य नगर की गली नंबर-4 में रह रहा था। उसके तीन बच्चे हैं।
काम पर लौटते समय हादसा
हादसा तब हुआ जब कृष्ण माधव दोपहर का खाना खाने के बाद घर से साइकिल पर काम के लिए जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे, रेलवे फाटक क्रॉस करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।