हिसार में एक युवक व गोवंशों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की दोनों टांगे टूट गई। टक्कर लगने से एक गाय की मौत हो गई, जबकि दूसरी की टांग टूट गई। युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक
उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
युवक के पिता मनोज कुमार ने बताया कि वह कैमरी का रहने वाला है। अज्ञात गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी से उसके बेटे व गोवंशों को टक्कर मारने के मामले में उसने पुलिस में केस दर्ज करवाया है। साथ ही उसने बताया कि उसकी सात लड़कियां और दो
लड़के हैं, दोनों अविवाहित है। सबसे छोटा बेटे का नाम सावन है। 12 अगस्त को सावन गोवंशों को चराने के लिए हरिकोट गांव जा रहा था। रास्ते में दोपहर 2:15 बजे एक तेज रफ्तार कार ने पहले उसकी गाय को टक्कर मारी।
मनोज कुमार ने बताया कि गाड़ी चालक की पहचान जींद के खानपुर में रहने वाले हरपाल के रुप में हुई है। सावन और उसकी गायों को टक्कर मारकर गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर हरपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।