पुलिस अधीक्षक श्री शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए, Hisar साइबर थाना पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर हिसार निवासी युवक से 54 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों महेंद्र और अमरचंद, गांव पिपराडा, राजसमंद को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि इस मामले में पहले ही चार आरोपियों असद आलम और बनिया को नोएडा से, तथा सुशील और तरसेम को पंजाब से गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी ठगी की राशि को ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध कराते हैं। हिसार निवासी व्यक्ति से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधड़ी कर 54 लाख 11 हजार 110 रुपए सुशील के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपए और वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत
इस ताजा मामले में हिसार साइबर थाना में 9 दिसंबर 2024 को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 54 लाख 11 हजार 110 रुपए की ठगी की सूचना प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मुलाकात फेसबुक पर एक लड़की से हुई, जिसने उसे घर बैठे अच्छा पैसा कमाने के लिए फ्रूगो वेबसाइट पर वर्क फ्रॉम होम करने का झांसा दिया।
शिकायतकर्ता से विभिन्न तारीखों पर 54 लाख 11 हजार 110 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए। बाद में वेबसाइट पर बनाई गई आईडी से पैसे निकालने की कोशिश की गई तो 30 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की गई। आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में गहन जांच जारी है।