Hisar के आदमपुर में आज सुबह (24 दिसंबर) एक ऑयल मिल में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा मिल जलकर राख हो गया। आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह घटना खरमपुर रोड पर स्थित जादूदा ऑयल मिल में हुई, जहां बिनोला और खल का तेल निकाला जाता है।

सुबह के समय मिल में रोज की तरह काम चल रहा था, तभी अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। मिल में काम कर रहे लोग आग को बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।
ऑयल मिल में रखे तेल में आग लगने से पूरे मिल से घना धुआं निकलने लगा और आसमान में काले गुबार का दृश्य दिखाई देने लगा। फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। हालांकि, आग के कारण मिल का सारा सामान जलकर राख हो गया है।







