fire

Hisar: ऑयल मिल में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

हिसार

Hisar के आदमपुर में आज सुबह (24 दिसंबर) एक ऑयल मिल में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा मिल जलकर राख हो गया। आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह घटना खरमपुर रोड पर स्थित जादूदा ऑयल मिल में हुई, जहां बिनोला और खल का तेल निकाला जाता है।

Screenshot 1295

सुबह के समय मिल में रोज की तरह काम चल रहा था, तभी अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। मिल में काम कर रहे लोग आग को बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।

Whatsapp Channel Join

ऑयल मिल में रखे तेल में आग लगने से पूरे मिल से घना धुआं निकलने लगा और आसमान में काले गुबार का दृश्य दिखाई देने लगा। फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। हालांकि, आग के कारण मिल का सारा सामान जलकर राख हो गया है।

अन्य खबरें