young man committed suicide

Hisar में युवक ने फांसी लगाकर किया suicide, रात को खाना खाकर निकला था, वापिस नहीं लौटा

हिसार

Hisar के सूर्य नगर फाटक के पास करीब 25 वर्षीय युवक ने लोहे के पाइप से फांसी लगाकर सुसाइड(suicide) कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक का नाम पंकज है, और वह मध्य प्रदेश का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को मामले की सूचना दे दी है। परिवार के बयान पर पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सूर्य नगर फाटक पर पुल व अंडर ब्रिज बनाया जा रहा है। पंकज यहीं पर ड्राइवर की जॉब करता था। उसके साथ काम करने वाले अमित ने बताया कि 8 मई को पंकज मध्य प्रदेश से हिसार आया था। वह सूर्य नगर की गली नंबर 2 में रहता था। अमित का कहना है कि रात को खाना खाने के बाद पंकज निकल गया था और उसके बाद वापस नहीं लौटा।

young man committed suicide - 2

अमित ने बताया कि सुबह जब पता लगा कि फाटक के नजदीक युवक ने फांसी लगाई हुई है, तो वहां देखने के लिए गया तो देखा पंकज ने सुसाइड कर लिया था। अमित ने बताया कि पंकज शादीशुदा था। फिलहाल GRP ने पंकज के परिवार वालों को मामले की जानकारी दे दी है। उसके परिवार वालों के हिसार आने के बाद ही जीआरपी बयान दर्ज करेगी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अन्य खबरें