ACB team caught Municipal Council employee taking bribe

Hisar में ACB टीम ने नगर परिषद कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते किया काबू, shop का नक्शा पास करने के मांगे थे 6 हजार

हिसार

Hisar के हांसी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नगर परिषद् के कर्मचारी और चाय के दुकानदार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। नगर परिषद(Municipal Council) में काम के बदले में एक व्यक्ति से वह 1 हजार रुपए पहले ले चुका था।

एसीबी (ACB) की रेड से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद कर्मचारी के परिजन भी पहुंचे। फिलहाल एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हांसी के सुमित कथूरिया को नगर परिषद से दुकान का नक्शा पास कराना था। काम की एवज में नगर परिषद के एक कर्मचारी भूप सिंह ने उससे 6 हजार रुपए मांगे। सुमित ने 1 हजार रुपए 19 मार्च को दे दिए थे। 5 हजार रुपए आज देने तय हुए थे।

ACB team caught Municipal Council employee taking bribe - 2

कर्मचारी भूप सिंह उस पर रुपए के लिए दबाव बना रहा था। सुमित ने रिश्वत मांगे जाने की सूचना एसीबी को दी। जिसके बाद कर्मचारी की गिरफ्तारी की योजना तैयार की गई। पति की गिरफ्तारी की सूचना पर पत्नी पहुंची।

Whatsapp Channel Join

चाय वाले की जांच में जुटी एसीबी टीम

बताया गया है कि सुमित आज 5 हजार रुपए लेकर नगर परिषद कार्यालय गया। वहां पर उसने भूप सिंह से संपर्क साधा। भूप ने रुपए नगर परिषद कार्यालय के साथ लगती चाय की दुकान पर देने को कहा। आज दोपहर को 12 बजे सुमित रुपए लेकर दुकान पर पहुंच गया। इसी बीच कार्रवाई करते हुए एसीबी ने भूप सिंह को दबोच लिया। जिसमें चाय वाला शामिल है या नही एंटी करप्शन की टीम इसकी जांच कर रही है। भूप सिंह नगर परिषद के टैक्स डिपार्टमेंट में है।

ACB team caught Municipal Council employee taking bribe - 3