Hisar साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए 300 से 500 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर 50 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में बरेली, उत्तर प्रदेश के निवासी कपिल देव गंगाधर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बरेली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता, जो प्राइवेट जॉब करता है, ने 10 सितंबर 2024 को एक व्हाट्सएप ग्रुप VIP B7 STOCK MARKET PROFIT STRATE में शामिल होने के बाद शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू किया। इस ग्रुप में शेयर मार्केट के प्रॉफिट के स्क्रीन शॉट्स आते रहते थे, जिनसे प्रभावित होकर उसने 50 लाख रुपए जमा किए।
वह 2 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजता रहा और ऐप पर उसे लगातार बढ़ा हुआ पैसा दिखाई देता रहा। लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह नहीं निकल पाए, जिससे उसे ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी जाँच जारी है। आरोपी ने बैंक अकाउंट को कमीशन पर उपलब्ध करवाया था, जिससे उसे 50 हजार रुपए मिले थे। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है।