Hisar में पत्नी के शक में हत्या, चाकू से वार कर नहर में डाला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Hisar: PRI स्कीम घोटाले में BDPO गिरफ्तार, 5.80 लाख रुपए की गबन की खबर

हिसार

Hisar में पुलिस ने PRI स्कीम से धोखाधड़ी करने के आरोपी तत्कालीन BDPO मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने ग्राम पंचायत किराडा की पी. आर. आई. स्कीम से सरपंच और सचिव के साथ मिलकर 5.80 लाख रुपए गलत तरीके से निकाले।

पुलिस ने बताया- आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग किया

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मनोज कुमार, जो पहले बीडीपीओ अग्रोहा के पद पर कार्यरत था, ने अपनी ड्यूटी और कर्तव्यों का पालन न करते हुए ग्राम सचिव देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर ग्राम पंचायत किराडा की PRI स्कीम से 5 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए थे। इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर थाना अग्रोहा में मामला दर्ज किया गया था।

Whatsapp Channel Join

पूर्व सरपंच और सचिव पहले ही गिरफ्तार

इस मामले में पहले ही ग्राम सचिव देवेंद्र सिंह और पूर्व सरपंच रामकिशन को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब बीडीपीओ मनोज कुमार से पूछताछ जारी है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Read More News…..