Hisar में पुलिस ने होली के दिन नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। तलवंडी राणा रोड पर स्थित एयरपोर्ट के पास पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को रोककर चेक किया, जिसमें करीब 35 पेटी शराब भरी हुई थी।
पुलिस ने जब ड्राइवर से शराब का परमिट मांगा, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम दिनेश बताया, जो फतेहाबाद के वार्ड 17, शिव नगर का निवासी है। दिनेश ने बताया कि यह अवैध शराब खटाना वाइन के मालिक इंद्रोश खटाना की है।
पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अवैध शराब की तस्करी करने वाले खटाना वाइन के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है। बोलेरो से 229 बोतल विदेशी शराब (ऑल सीजन, इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, मैकडोनाल्ड), 168 बोतल बीयर और 108 बोतल देसी शराब बरामद की गई।
पुलिस को मिली सूचना, तत्परता से की कार्रवाई
पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक बोलेरो गाड़ी, जिसका नंबर HR39C 0055 है, हिसार की तरफ आ रही है और उसमें अवैध शराब भरी हुई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तलवंडी राणा टी प्वाइंट, धान्सू रोड, हिसार के पास नाकाबंदी की और बोलेरो को रुकवाया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और शराब तस्करी की जांच शुरू कर दी है।