daughter-in-law hit father-in-law on the head

Hisar में बहु ने ससुर के सिर में मारी ईंट, 2 हजार रूपये मांगे, तहस में आकर किया Attack

हिसार

Hisar के राखीगढ़ी गांव में एक घटना सामने आई है जिसमें एक पुत्रवधू ने अपने ससुर को हमला(Attack) कर घायल किया है। घटना के अनुसार, जयपाल नामक व्यक्ति को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सिर में ईंट(head with a brick) मारने से वे घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मामले के पीछे का कारण यह था कि जयपाल का बड़ा बेटा सुखबीर दुकान चलाने लगा था। उसने अपने पिता से दुकान के किराया के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन पिता ने सिर्फ 1000 रुपए दिए थे, जिससे उसके बेटे ने उससे झगड़ा किया। कुछ समय बाद सुखबीर ने दुकान के मालिक को किराया दे दिया और वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी और सास झगड़ रही थी। जब उसने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे मानने को तैयार नहीं थे।

इसके बाद उसने पुलिस को बुलाया। बताया जा रहा है कि घटना में पुत्रवधू ने गुस्से में आकर उसके ससुर के सिर में ईंट मार दी। जिससे उनके सिर में चार टांके आ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और उन्होंने छोटे लड़के को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें