Hisar

BJP नेता की दुकान हटाने पर Hisar DC का बड़ा कदम, पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया विरोध

हिसार

Hisar में जिला उपायुक्त (DC) अनीश यादव के आदेश पर भाजपा नेता शंकर गोस्वामी की चाय की दुकान को हटवाने के लिए बुलडोजर भेजा गया। हालांकि, इससे पहले गोस्वामी ने अपनी दुकान स्वयं हटा ली। गोस्वामी, जो पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समर्थक हैं, ने पार्टी के पदाधिकारियों को फोन करके कार्रवाई रोकने की कोशिश की, लेकिन DC ने कार्रवाई जारी रखी और गोस्वामी को अल्टीमेटम दिया कि वह अपनी दुकान हटा लें, अन्यथा बुलडोजर चला दिया जाएगा।

गोस्वामी का कहना है कि वह बरसों से अपनी अस्थायी दुकान चला रहे थे और कभी कोई समस्या नहीं आई थी। उन्होंने यह भी बताया कि वह चाय बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते थे, और उनकी दुकान हटाने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है।

यह कार्रवाई सीएम विंडो पर की गई शिकायत के बाद शुरू हुई। शिकायतकर्ता अनिल मेहला ने पीएलए मार्केट में अवैध रेहड़ियां लगाए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद DC ने HSVP को आदेश दिए कि इन रेहड़ियों को हटाया जाए। बुधवार को रेहड़ियां तो हटा दी गईं, लेकिन गोस्वामी की दुकान को नहीं हटाया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने फिर से DC के पास शिकायत की, जिसके बाद DC ने निर्देश दिए कि सभी अवैध कब्जों को हटाया जाए।

इसके बाद HSVP की टीम बुलडोजर लेकर गोस्वामी की दुकान हटाने पहुंची। गोस्वामी ने भाजपा के पदाधिकारियों को इस मुद्दे की जानकारी दी, लेकिन DC ने कार्रवाई रोकने से मना कर दिया।

गोस्वामी ने अपनी दुकान हटाने के बाद बताया कि वह लंबे समय से अपने परिवार का पालन-पोषण इसी दुकान से कर रहे थे और अब उनके पास आय का कोई अन्य साधन नहीं है।

Read More News…..