hisar-delhi & punjab ki trah haryana me bijli free dena sambhav nahi ranjeet chotala

Hisar : दिल्ली व पंजाब की तरह हरियाणा में बिजली फ्री देना संभव नहीं : रणजीत चौटाला

राजनीति हिसार

हिसार में बिजली पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजली रणजीत सिंंह चौटाला ने आमजन की बिजली से जुड़ी समस्याएं के साथ साथ अन्य समस्या भी सुनी। इस दौरान प्रैसवर्ता एक सवाल के जबाब में बिजली मंत्री ने कहा कि दिल्ली व पंजाब की तरह हरियाणा में बिजली फ्री देना संभव नही है।

आप पार्टी केवल वोट की राजनीति कर रही है। वह हरियाणा में अपना वोट बैंक में इजाफा करने के लिए लोगों को फ्री के सपने दिखा रही है। ऐसा संभव नही है, बीते 9 सालों में प्रदेश में सरकार ने जमकर विकास कार्य किया है, एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी सरकार बनेगी।

बीरेंद्र सिंह कुछ भी कह सकते है

Whatsapp Channel Join

हरियाणा विधानसभा चुनाव में चौ ​बीरेंद्र सिंह ने 30 उम्मीदवार चुनाव में लड़ाने का ऐलान किया है। बिजली मंत्री से जब सवाल किया तो उन्होने कहा कि चौ बीरेंद्र सिंह कुछ भी कह सकते है, उनकी बात पर कोई जबाब नही दूंगा। वो फिलहाल बीजेपी मे किस पार्टी से आगामी समय चुनाव लड़ेंगे यह तो वो ही बता सकते है।

विपक्ष पार्टी द्वारा बनाए गठबंधन का कोई जनाधार नहीं

विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाया गया महागठबंधन इडिया पर बोलते हुए मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि विपक्ष पार्टी द्वारा जो गठबंधन बना है, उसका कोई जनाधार नही है। ऐसे में राजनीति के इतिहास में जनता दल बना था। जो करीब 2 साल में टूट गया था। अब तो केजरीवाल, नितिश कुमार, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ममता बेनर्जी सब अलग-अलग नेता है, इन सबका नेता कौन है, यह तो तय हो, तभी बीजेपी से मुकाबला कर पाएंगे।