पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन

Hisar: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

हिसार

Hisar में पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देश पर कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने के मामले में पांचवे आरोपी मंगाली सूरतिया निवासी रवि उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार किया है।

पिछले आरोपियों की गिरफ्तारी

चौकी प्रभारी एएसआई राकेश कुमार के अनुसार, इससे पहले पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी थे: गांव उकलाना निवासी राजेश उर्फ राजा, भिरानी हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी विनोद, गांव उकलाना निवासी जितेंद्र उर्फ छल्ला और मदनपुरा निवासी नरेश। इन्हें पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त 4 मोबाइल फोन बरामद किए।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

मामले में मुख्य आरोपी, मंगाली सूरतिया निवासी रवि उर्फ रवि कुमार, को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रवि कुमार ने 31 जनवरी 2023 को थाना आज़ाद नगर में दर्ज हत्या प्रयास के मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अदालत से जमानत करवाई थी।

पुलिस कार्रवाई

इस घटना के बारे में एडिशनल सेशन जज के रीडर की शिकायत के आधार पर 7 जनवरी 2025 को थाना सिविल लाइन हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।

Read More News…..