hisar-hotel sanchalak se mangi manthli mna krne per kiye teen round fire

Hisar : होटल संचालक से मांगी मंथली, मना करने पर किए तीन राउंड फायर

हिसार

हिसार के एक होटल संचालक से 50 हजार रुपए मंथली मांगने का मामला सामने आया है। जिसमें मंथली से इंकार करने पर आरोपियों ने होटल संचालक पर सोमवार रात को तीन राउंड फायर भी किए। पुलिस ने होटल संचालक विष्णु की शिकायत पर मंथली मांगने वाले मनीष व उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में विष्णु ने बताया कि उसने पिछले तीन महीने से सुनील खर्ब से इलाइट रेस्ट हाउस होटल 80 हजार रुपए महीना किराए पर लिया हुआ है। होटल एचएयू के गेट नंबर चार के सामने पड़ता है। 4 अगस्त को वह अपने साथियों, अमन, सुभाष व सावन के साथ मौजूद था। रात 11.30 बजे कैमरी निवासी मनीष ने अपने मोबाइल नंबर उसे कॉल की। मनीष ने कहा कि यदि तेरे को होटल चलाना है, तो उसे 50 हजार रुपए मंथली देनी पड़ेगी। उसके बाद मेरा फोन बंद हो गया।

तेरे होटल के नीचे गली में खड़ा हूं

Whatsapp Channel Join

कुछ समय बाद रात 12.21 पर अमन के मोबाइल फोन पर मनीष का दोबारा फोन आया और कहा कि मैं अपने दो दोस्तों के साथ तेरे होटल के नीचे गली में खड़ा हूं। बातचीत करनी है नीचे आ जाओ। इसके बाद अमन व सावन के साथ होटल के नीचे गली में गया तो मनीष अपने दो साथियों के साथ मौजूद था।

जेब से पिस्तौल निकालकर कर दिए तीन राउंड फायर
नीचे जाने के बाद मनीष ने रुपए मांगे तो मैने कहा कि मेरे होटल पर इतनी कमाई नहीं होती कि मैं हर महीने तुम्हें 50 हजार रुपए दे सकूं। मनीष ने कहा कि मंथली तो तुझे देनी ही पड़ेगी। मंथली देने से इंकार किया तो उसके साथ आए एक लड़के ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर मारने की नीयत से तीन राउंड फायर कर दिए।

छिपकर बचाई अपनी जान

विष्णु ने कहा कि उसने भागकर होटल में छिपकर अपनी जान बचाई। फायर करने के बाद मनीष अपने दोस्तों के साथ वहां से चला गया। साथ ही जाते- जाते कह गया कि आज तो तेरी किस्मत अच्छी है जो तू बच गया। मंथली न दी तो अगली बार तुझे जान से मार देंगे।