हरियाणा के Hisar के आदमपुर तहसील के गांव मात्रश्याम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला पिछले 6 महीने से अपने पति से अलग रहकर दूसरे पुरुष के साथ रह रही थी। महिला की पहले पति से कोई संतान नहीं थी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान सरिता के रुप में हुई है। पुलिस ने सरिता के शव को सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वहीं पहले पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को शक है कि सरिता के दूसरे पति के साथ संबंधों के चलते ही पहले पति धर्मबीर उर्फ गोलू ने उसकी हत्या की है।
जानकारी के अनुसार, सरिता ने गांव मात्रश्याम के ही अनूप से दूसरी शादी की थी। इस बात को लेकर पहला पति धर्मबीर नाराज था। आज उसने मौका पाकर अनूप के घर में घुसकर सरिता की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि असली कारण का पता तभी चलेगा जब धर्मबीर गिरफ्तार होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। दूसरे पति अनूप से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या के समय अनूप घर पर नहीं था, वह खेती-बाड़ी का काम करता है और किसी काम से बाहर गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।