bhiwani

Hisar: तलवंडी राणा निवासी कृष्ण की हत्या मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

हिसार

Hisar पुलिस ने तलवंडी राणा निवासी कृष्ण की हत्या मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री शंशाक कुमार सावन के निर्देशों के तहत थाना सदर पुलिस ने 12 क्वार्टर निवासी विशेष, निकेश, और प्रिंस को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि इन तीनों आरोपियों का नाम कृष्ण की हत्या और मिसरी लाल को चोटें मारने के मामले में सामने आया था। पहले इस मामले में कर्ण सिंह, सज्जन, और मीना नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पूछताछ के बाद विशेष, निकेश और प्रिंस को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Whatsapp Channel Join

मामला गांव तलवंडी राणा का है, जहां कृष्ण की लड़ाई-झगड़े के दौरान हत्या कर दी गई और मिसरी लाल को गंभीर चोटें आईं। शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि कर्ण सिंह, उसके बेटे और पत्नी ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कृष्ण को मौत के घाट उतारा और मिसरी लाल पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर छह आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।

Read More News…..