गिरफ्तार

Hisar: बंद मकान से आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

हिसार

Hisar: अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने कृष्णा नगर निवासी अर्जुन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है, जो एक बंद मकान से आभूषण चोरी के मामले में आरोपी था। पुलिस अधीक्षक श्री शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

मुख्य सिपाही जय प्रकाश ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके बंद मकान से आभूषण चोरी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को महिला अपने मकान को ताला लगाकर होशियारपुर, पंजाब गई थी और 15 दिसंबर को उसे सूचना मिली कि उसके घर का ताला टूटा है। जब वह लौटी, तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे करीब 5 तोले सोने के गहने गायब थे।

पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आरोपी अर्जुन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा संपूर्ण आभूषण बरामद किए हैं। यह आरोपी पर पहले भी चोरी के 10 मामलों में नामित है। उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य खबरें