Hisar में डोगरान मोहल्ला दीपक हत्या मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी विजय नगर हिसार निवासी अमित उर्फ काली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले दो नामजद आरोपियों पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि उक्त आरोपी अमित उर्फ काली मोहल्ला डोगरान निवासी दीपक की हत्या वारदात के षड्यंत्र में शामिल था। पुलिस द्वारा उक्त मामले में दो मुख्य नामजद आरोपियों पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि 13 नवंबर को मोहल्ला डोगरान निवासी आशा रानी में उसके बेटे दीपक की चाकू से वार कर हत्या करने के बारे दो नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी जिसमे उसने बताया कि 13 नवंबर 2024 को वो और उसका बेटा घर में सोए हुए थे कि 1 AM पर पुनीत उर्फ पतलु व आशु उर्फ मोटू आये और दीपक से बात करने को लेकर जोर जोर से दरवाजा खटखटाया। वे जबरदस्ती दरवाजा खोल अन्दर आ गये।
पुनीत उर्फ पतलु ने मुझे पकड लिया मैने शोर मचाया तो मेरा लडका दीपक उठा और मुझे बचाने लगा तो पुनीत उर्फ पतलु ने मुझे छोडकर दीपक को पकड लिया। आशु उर्फ मोटु ने मेरे लडके दीपक पर चाकुओं से वार किए। दीपक चाकु लगने सके कारण ज्यादा खून बहने से नीचे गिर गया। मैने गली मे आकर शोर मचाया तो देखा कि ये दोनो भाई स्कूटी पर बैठकर भाग गये। मैने मेरे लडके दीपक को सामान्य हस्पताल हिसार दाखिल करवाया। जो मेरे लडके को ज्यादा चाकु से चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में पुराने झगड़े की रंजिश में आरोपियों ने मृतक दीपक पर चाकुओं के वार किए। जिस कारण दीपक की मृत्यु हो गई। तीसरा आरोपी अमित उर्फ काली वारदात के षड्यंत्र में शामिल था। आरोपी अमित उर्फ काली को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।