Hisar में पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने आज थाना बरवाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड, मालखाना, आपराधिक रिकॉर्ड, साइबर डेस्क और महिला डेस्क की गहन जांच की। साथ ही, मुंशी कक्ष और शस्त्रागार में रखे असलहे की भी पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर रूम और वायरलेस कक्ष की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए थाना प्रबंधक को कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना में आने वाली शिकायतों का सही तरीके से इंद्राज किया जाए और समयावधि में उनकी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाएं और शिकायतकर्ताओं से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।
पुलिस अधीक्षक ने लंबित अभियोगों के त्वरित निष्पादन के लिए अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मामलों का समय सीमा के भीतर समाधान किया जाए। थाने में अपराध नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने की भी सलाह दी गई।
उन्होंने थाना परिसर की सफाई और रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस थाने में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने जवानों के रहन-सहन और मैस की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार, थाना प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक तनुज शर्मा, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक राजेश और थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे।