हरियाणा के Hisar में राजगढ़ रोड़ स्थित सपरा अस्पताल में मरीज को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस विडियो में मरीज ICU में बेड पर लेटा हुआ है। इसी दौरान अस्पताल का स्टाफ कर्मी आता है और मरीज के पेट पर कोहनी मारता है। बताया जा रहा है कि मरीज अस्पताल में 18 जून से एडमिट था। मरीज के बेटे ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। मरीज कैथल निवासी बताया जा रहा है।
मरीज के बेटे ने बताया कि 18 जून को मेरे पिता को लिवर की बीमारी के इलाज के लिए हिसार के सपरा अस्पताल में भर्ती करवाया था। 20 जून को सुबह करीब 3 से साढ़े 4 बजे पिता को अस्पताल के स्टाफ ने बंधक बनाकर मारपीट की व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि अस्पताल के एक डॉक्टर, एक नर्स व एक स्टाफ ने इस घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधक ने कार्यवाही करते हुए संबंधित स्टाफ को सस्पेंड कर दिया था। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






