traders locked Agroha grain market gate

Hisar में व्यापारियों ने Agroha अनाज मंडी गेट पर जड़ा ताला, जानियें क्यों दी warning

हिसार

Hisar में व्यापारियों(Traders) ने शनिवार को अग्रोहा(Agroha) अनाज मंडी(grain market) में गेट पर ताला जड़ दिया और धरना देकर बैठ गए। व्यापारियों(Traders) में मंडी से अनाज का उठान न होने के कारण रोष है। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। अग्रोहा मंडी में व्यापारियों(Traders) के समर्थन में पगड़ी सम्भाल जट्टा किसान संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, वहीं व्यापारियों ने चेतावनी(warning) भी दी।

अग्रोहा अनाज मंडी में व्यापारियों के धरने की सूचना मिलते ही पुलिस और मंडी अधिकारी अनाज मंडी में पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मंडी में गेहूं का उठान किया जाएगा। इसके बाद व्यापारियों और किसान संगठनों ने मिलकर प्रशासन को रविवार दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया। प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि फिर भी किसानों की समस्या का समाधान नही होता है, तो अग्रोहा मंडी में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान केडी अग्रोहा, राज्य कमेटी मैंबर प्रदीप मलिक, दिलबाग बिजारनिया, अजय, सतीश डूडी,गोदारा सरपंच अग्रोहा, आत्माराम भुक्कल और व्यापारी प्रदीप मित्तल, रिंकल सेठ, हनुमान सेठ, पवन सेठ, रमेश जाखड़, जगबीर नैन, राजेंद्र लाडवी और जयपाल आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

Block Title