करनाल सीएम सिटी में 8 अक्टूबर को मजदूर ललकार रैली के लिए हिसार में सीटू जिला कमेटी की जनरल बॉडी बैठक की गई। जिसमें आशा वर्कर, मिड डे मील, आंगनवाड़ी वर्कर, भवन निर्माण का मजदूर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, सभी यूनियन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कॉमेडी सुरेश कुमार ने की और संचालन जिला सचिव मनोज कुमार ने किया। आशा वर्कर का धरना 24 दिन से लगातार जारी धरने पर मनाया गया। रक्षाबंधन बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड सुरेश कुमार ने बताया कि आशावर्कर्स की 8 अगस्त से हड़ताल पर चल रही है। 28 अगस्त को पंचकूला घेराव के लिए गई। आशा वर्करों के साथ हरियाणा सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा दमन किया गया। दूसरी तरफ आंगनवाड़ी लगातार आंदोलन करते हुए अपनी मांग मुद्दों के ज्ञापन दे चुकी है, उसके बावजूद ऑनलाइन का काम का लोड बढ़ाया जा रहा है।
सभी विभागों के कर्मचारी मांगों को लेकर लड़ रहे
वही मिड डे मील वर्कर 12 महीने वेतन के लिए लगातार आंदोलन कर रही है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लड़ रहा है। भवन निर्माण का मजदूर 90 दिन की वर्कसिल्प व सुविधा फार्मो को लेकर स्कॉलरशिप, कन्यादान, अन्य सुविधा 3 वर्ष से पेंडिंग पड़ी है। मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान है। इस कड़ी में इसलिए मजबूर होकर आने वाली 8 अक्टूबर को करनाल में सीटू युनियन के बैनर तले जनता की रैली की जाएगी। हिसार जिला से हजारों की संख्या में तमाम संगठनों के वर्कर रैली में हिस्सा लेगा, इस तैयारी में यह बैठक की गई है।