Haryana के हिसार के सेंट कबीर स्कूल के पास एक ऑटो चालक ने बच्चों से भरी स्कूल बस को रोककर ड्राइवर से मारपीट और गाली-गलौज की। बाद में वह स्कूल में घुसकर भी झगड़ा करता रहा। महिला कंडक्टर के साथ बदसलूकी का मामला भी सामने आया। यह पूरी घटना स्कूल बस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
स्कूल बस के ड्राइवर राजकुमार ने बताया कि 22 नवंबर की सुबह करीब 8:15 बजे वह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। जैसे ही बस सेंट कबीर स्कूल के सामने पहुंची, ऑटो चालक ने गाड़ी को बस के सामने खड़ा कर दिया। ऑटो चालक ने बस में चढ़कर गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया।
बस कंडक्टर कृष्णा ने झगड़े को रोकने की कोशिश की, लेकिन ऑटो चालक ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। झगड़े को टालने के लिए ड्राइवर और कंडक्टर ने ऑटो चालक से कहा कि अगर कोई समस्या है, तो वह स्कूल आकर बात कर सकता है। कुछ देर बाद ऑटो चालक स्कूल में पहुंचा और दोबारा बस ड्राइवर राजकुमार से हाथापाई की।
उसने ड्राइवर के माथे पर मुक्का मारा, जिससे खून बहने लगा। स्कूल के स्टाफ ने बीच-बचाव करके स्थिति संभाली। जाते समय ऑटो चालक ने ड्राइवर और कंडक्टर को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों को इलाज के लिए हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
ड्राइवर राजकुमार की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। धारा 115, 126, और 351(3) के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। राजकुमार ने पुलिस से अपील की है कि ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।