chita

Haryana में एक ही चिता पर 2 सगे भाईयों का अंतिम संस्कार, इस कारण हुई दोनों की मौत

हिसार

Haryana के हिसार जिले के नारनौंद में मसूदपुर गांव में मंगलवार को सगे भाई शिवा और सागर का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों भाइयों की मौत एक सड़क हादसे में हुई।

सोमवार दोपहर करीब एक बजे, 15 वर्षीय शिवा और 17 वर्षीय सागर अपने ताऊ के साथ बाइक पर सवार होकर हांसी से नए कपड़े खरीदकर अपने गांव मसूदपुर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक जग्गाबाड़ा गांव से कुछ दूर पहुंची, तब सामने से आ रहे तेल के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। टैंकर की टक्कर से बाइक नीचे फंस गई और टैंकर बाइक को काफी दूर तक घसीटता चला गया। हादसे में शिवा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सागर को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसने सोमवार रात करीब 8 बजे दम तोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई

Whatsapp Channel Join

मौत की सूचना मिलने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। हांसी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को शिवा का पोस्टमॉर्टम हांसी नागरिक अस्पताल में और सागर का पोस्टमॉर्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में करवाया। मृतकों के पिता कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने तेल टैंकर के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें