Hisar

Hisar में युवक पर गंडासी और लोहे की राड से जानलेवा हमला, 16 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज

हिसार

Hisar के हांसी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए युवक पर 16 बदमाशों ने एक साथ लोहे की राड और गंडासी से हमला कर दिया। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के आधार पर भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह महाबीर कॉलोनी हिसार का निवासी है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। 4 नवंबर को, वह अपने काम से हांसी आया था, तभी उसे सूचना मिली कि उसका भांजा सागर, जो कि चार कुतुब गेट हांसी का निवासी है, बजरिया चौक पर कमल नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था। वहां आर्यन और सुजल, दोनों भी चार कुतुब गेट हांसी निवासी, पहुंचे और सागर पर एक केस में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे। उनके साथ अन्य युवक भी थे, सभी के पास हथियार थे। सभी ने मिलकर सागर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

सागर को तुरंत हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हिसार के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल युवक के मामा भूपेंद्र की शिकायत पर 6 नामजद सहित 16 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..