Breaking: Fraud of crores in Sonipat, names of Bollywood actors involved, Sonu Sood has also been the chief guest

Hisar में जालसाजों ने Online निवेश का झांसा देकर 9 लाख रुपए ठगे, Gold में मुनाफा दिखाकर बनाया महिला को शिकार

हिसार

Hisar शहर के सेक्टर 13 में रहने वाले एक व्यक्ति से जालसाजों ने Online निवेश के नाम पर 9 लाख 36 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित व्यक्ति दिल्ली-आसाम रोडवेज में काम करता है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 2 नवंबर 2024 को उसके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें भेजने वाली ने खुद को अन्नाया शर्मा बताया। अन्नाया ने दावा किया कि उसके पिता यूएसए में रियल एस्टेट कंपनी चलाते हैं और वह मुंबई में अपनी कंपनी का संचालन करती है।

अन्नाया ने बताया कि वह गोल्ड में निवेश करती है, जिससे अच्छा मुनाफा मिलता है, और उसने व्यक्ति को एक वेबसाइट का लिंक भेजा। लिंक खोलने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने कस्टमर केयर के बताए अनुसार पैसे जमा करना शुरू कर दिया। पहले उसे कर्नाटका बैंक के खाता नंबर पर 40 हजार रुपये जमा करने को कहा गया, फिर 26 नवंबर को 3 लाख 31 हजार 680 रुपए जमा करवाए गए। इस दौरान ऐप पर मुनाफे की बढ़त दिखाकर उसे और निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया।

Whatsapp Channel Join

28 नवंबर को एडवांस टैक्स के 90 हजार रुपए जमा करवाए गए और फिर 19 दिसंबर को महाराष्ट्र बैंक के खाता नंबर पर 2.5 लाख रुपए डाले गए। 22 दिसंबर को टैक्स लेट भरने के लिए 1 लाख 5 हजार 560 रुपए जमा करने को कहा गया, जिसे पीड़ित ने दिया। जब व्यक्ति को संदेह हुआ तो काफी देर हो चुकी थी, और वह अपना कुल 9 लाख 36 हजार रुपए गंवा चुका था पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की, और पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More News…..