In Hisar, thieves are not shying away from stealing even from God, they broke the lock of the donation box and stole the cash

Hisar में भगवान पर भी हाथ साफ करने से नहीं कतरा रहे चोर, दानपात्र का ताला तोड़कर उड़ाई नकदी

हिसार

हरियाणा के Hisar जिले के अग्रोहा में चोरों ने एक मंदिर में घुसकर ताले तोड़कर दान पेटी से करीब 6 हजार रुपये की नगदी चुरा ली। पुजारी को सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में मंदिर के पुजारी नवीन शर्मा ने बताया कि श्री अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा संचालित अग्र विभूति स्मारक शक्तिपीठ के अंतर्गत स्थित प्राचीन शिव मंदिर में 31 दिसंबर की रात को वह पूजा अर्चना करने के बाद घर चले गए थे। सुबह 1 जनवरी को जब वह करीब 6 बजे मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य गेट और अन्य ताले टूटे हुए थे।

पुजारी ने कहा कि उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो दान पात्रों के ताले भी टूटे हुए थे। इसके बाद पता चला कि लगभग 6 हजार रुपये की दान राशि चोरी हो गई थी। पुजारी ने आस-पास के लोगों से चोरों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

Whatsapp Channel Join

अग्रोहा पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर चोरी की वारदात की जांच शुरू कर दी है।

Read More News…..