Khattar

Hisar की जनसभा में khattar को युवक ने भाषण के बीच में बता दी हार, पुलिस ने‌ निकाला बाहर

हिसार राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा के Hisar में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन संवाद कार्यक्रम में एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना से खट्टर भड़क गए और अपने सुरक्षाकर्मियों को युवक को बाहर निकालने का आदेश दिया।

पूर्व सीएम खट्टर हिसार में भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने आए थे। कार्यक्रम पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी बात रखी।

खट्टर का बयान और युवक की प्रतिक्रिया

जब मनोहर लाल खट्टर को बोलने का मौका मिला, तो उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, और इसके लिए आवश्यक है कि हिसार से भाजपा का विधायक हो। उन्होंने डॉ. कमल गुप्ता को जनहितैषी बताते हुए उनका समर्थन जरूरी बताया।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1757

इसी बीच, एक युवक ने सभा में खड़े होकर कहा कि प्रदेश में सरकार तो भाजपा की बनेगी, लेकिन हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता हार जाएंगे।

खट्टर का गुस्सा

इस टिप्पणी पर मनोहर लाल खट्टर को गुस्सा आ गया। उन्होंने युवक को मंच के पास बुलाने का आदेश दिया, और जब युवक पास आने लगा, तो खट्टर ने सुरक्षाकर्मियों को उसे पकड़ने का निर्देश दिया। खट्टर ने कहा, “इसकी हिम्मत कैसे हुई?” युवक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हिम्मत की क्या बात है?”

खट्टर ने फिर कहा, “इसे बाहर ले जाओ,” जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

अन्य खबरें