Hisar से फ्लाइट सेवा शुरू होने पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जय प्रकाश (JP) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का 92वां एरोड्रम शुरू किया जाना इस बात का प्रमाण है कि वे शुरू से सही कह रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा नेता उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे रहे थे, लेकिन अब जवाब देने की बारी उनकी है।
“इस्तीफा तैयार है, लेकिन लेने कोई नहीं आता”
जय प्रकाश ने चुटकी लेते हुए कहा, “भाजपा के स्थानीय नेता कहते थे JP इस्तीफा तैयार रखो, तो मैं कहता हूं इस्तीफा तो तैयार है, लेकिन लेने कोई आता नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। ऐसे में भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
“ये एरोड्रम नहीं, एरोड्रामा है”
हिसार एरोड्रम को लेकर जय प्रकाश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “ये एरोड्रम नहीं बल्कि एरोड्रामा है।” उन्होंने आशंका जताई कि एयरपोर्ट की करोड़ों की जमीन कहीं किसी ‘मित्र’ को न दे दी जाए।
हरियाणा सरकार की स्कीम पर सवाल
उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से घरेलू उड़ानों के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना पर भी सवाल उठाए। जय प्रकाश ने कहा, “पूरे देश में किसी प्रदेश सरकार की ये नीति नहीं है कि आधी सीटें खाली रहने पर कंपनी को पैसा दिया जाए, लेकिन हरियाणा सरकार जनता का पैसा कंपनियों को दे रही है।”
अवैध कॉलोनियों और कानून व्यवस्था पर भी साधा निशाना
जय प्रकाश ने कहा कि हिसार शहर में अवैध कॉलोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही हैं और कानून व्यवस्था की हालत जंगल राज जैसी हो गई है।