हरियाणा के हिसार(Hisar) में बिश्नोई मंदिर में हुए श्रद्धा समारोह में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) ने अपने पिता चौधरी भजनलाल को याद किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा की और पिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात अपने पिता के समाधि स्थल भी गए और वहां भी श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि बिश्नोई मंदिर में हर साल पिता की पुण्यतिथि पर जाने की परंपरा है। वहां कुलदीप बिश्नोई और अन्य लोग पहले हवन यज्ञ में भाग लेते हैं और फिर प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपने पिता को भी याद किया और एक भावुक पोस्ट(Post) भी लिखी। भव्य बिश्नोई ने भी अपने दादा को याद किया और उनके राजनीतिक जीवन का परिचय दिया। उन्होंने उनके महान योगदान को स्तुति दी और उनके प्रति आदर व्यक्त किया।

पिछले साल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिश्नोई मंदिर में आयोजित गुरु जंभेश्वर महाराज के अवतार दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की प्रतिमा का अनावरण किया था। इसके अलावा राजस्थान में भी उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह भी शामिल रहे थे। जांभा राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है और यह बिश्नोई समाज का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।
