हिसार : पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदमपुर से उपचुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता जयप्रकाश ने राजस्थान के चुनाव सहप्रभारी व भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई सहित उनके बेटे भव्य बिश्नोई पर निशाना साधा। जयप्रकाश ने शब्दों के बाण चलाते हुए कहा कि जिस समय कुलदीप कांग्रेस में थे, तब देश की 25 लोगों की वर्किंग कमेटी का सदस्य बनते थे, लेकिन जिस तरह से कुलदीप का आचरण है, अब भाजपा की अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति है।
उन्होंने कहा कि मैं आदमपुर में इस बात की सोच से चुनाव नहीं लडूंगा कि इस परिवार को हराना चाहता हूं। राजनीति में बदले नहीं लिए जाते। राजनीति में द्वेष की भावना से काम नहीं किया जाता। आदमपुर के मतदाताओं की दुर्गति को प्रगति में बदलना चाहते हैं, इसलिए हम सब काम कर रहे हैं। कुलदीप का अब राजस्थान से पैंडा नहीं छुड़ेगा, लोकसभा में ही इनके साइकिल के कुत्ते फेल हो जाएंगे।
पहले और मौजूदा एमपी ने कर दिया सत्यनाश
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि आदमपुर का विकास नहीं विनाश हुआ, जिसके लिए जजपा भी दोषी है। पहले और मौजूदा एमपी ने सत्यनाश कर दिया। आदमपुर के विधायक से प्रश्न पूछना चाहता हूं, जिसके पिता 25 करोड़ रुपए का ढिंढोरा पीट रहे हैं, वह कहां पर है। हर विधायक को सीएम ने विकास के लिए दिए हैं। भव्य बच्चा-बच्चा कहकर बार-बार नहीं बच सकता। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ऐसा जवाब दिया, जिससे पता चलता है कि इसमें खटास है, अबकी बार नहीं है, अगली बार देंगे।
भव्य बिश्नोई ने जयप्रकाश को हराया था 15740 वोटों से
नवंबर 2022 को हुए उपचुनाव में भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को टिकट दी। वहीं भव्य बिश्नोई ने जयप्रकाश को 15740 वोट से हराया था।

