दुकान की शटर खोलने पर मिला लेटर, 20 लाख की मांगी फिरौती, पैसे न देने पर दोनो बेटों को मारने की धमकी

हिसार

हरियाणा के हिसार जिले के राजगुरु मार्केट में कपड़ों की दुकान में पर्ची डाल 20 लाख की फिरौती मांगी गई। पर्ची में लिख था कि 5 दिन के अंदर-अंदर पैसे दे दो वरना दुकानदार के दोनों बेटे मारे जाएंगे। मार्केट के एसोसिएशन के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। इस मामले के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

विस्तार में…

हरियाणा के हिसार जिले के राजगुरु मार्केट में एक बार फिर दुकानदार से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मार्केट में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले बिट्टू सरदाना से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। साथ ही उन्हें कहा गया कि पैसो का इंतजाम 5 दिन के अंदर हो जाना चाहिए।

जानकारी के अनुसार बिट्टू सरदाना का बेटा सुबह 10 बजे के करीब दुकान खोलने पहुंचा था, इस बीच उसे शटर के नीचे एक लेटर मिला जिसे उसने कोरियर समझ कर रख दिया। उसके कुछ देर बाद ही बिट्टू का बड़ा बेटा दुकान पर आया और उसने लेटर खोला। जिसके बाद बिट्टू सरदाना भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना मिलने के बाद राजगुरु मार्केट के एसोसिएशन के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। ।

ये लिखा था लेटर में

दुकान संचालक बिट्टू सरदाना ने बताया कि लेटर में लिखा हुआ था कि ’20 लाख रुपये 5 दिन के अंदर-अंदर दे दो, नहीं तो तेरे दोनों बेटों को खत्म कर दिया जाएगा।’ साथ ही बिट्टू का कहना है कि फिरौती मांगने वाले ने अपना नाम सुरेश ढंढूरिया गैंगस्टर बताया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी थाना पुलिस और DSP मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये जांच कर रही है।

मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों का कहना

मामले में राजगुरु मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि ये जरूर नशेड़ियों का काम हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन नशेड़ी उनकी पकड़ में आ गया, उस दिन मार्केट वाले उसका अच्छे से इलाज कर देंगे।

वहीं मार्केट के एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेंद्र बजाज का कहना है कि व्यापारी लंबे समय से मार्केट में पीसीआर लगाने की मांग कर रहा हैं। लेकिन प्रशासन इस बात पर बिल्कुल भी गौर नहीं कर रहा है। वहीं पदाधिकारी ने यह भी कहा कि लेटर फैंकने वाला कोई शरारती तत्व लग रहा हैं, उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही उन्हें पकड़ लेगी।

बता दें कि इससे पहले राजगुरु मार्केट में ही राम चाट भंडार के मालिक से मई में 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि फिरौती मांगने वाला पुलिस द्वारा पकड़ा गया था।