Hisar में सुबह तेज हवा के साथ काली घटाएं आसमान में छा गई और करीब 7 बजे बारिश होने लगी। प्री-मानसून की बारिश के बीच मटका चौक पर रेस्ट हाउस के सामने स्थित क्लब की नर्सरी पर बिजली गिरी। बिजली गिरने से नर्सरी में खड़ा पेड़ पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि वहां पर सभी लोग घबरा गए। वहां से गुजर रहे लोग इतने डर गए कि वहां से भाग गए। नर्सरी में रखे गमले पूरी तरह से टूट गए। नर्सरी में बिजली सुबह के वक्त गिरी उस वक्त नर्सरी में कोई नहीं था नहीं तो और भी नुकसान हो सकता था।
पहले भी गिर चुकी है हिसार में बिजली
मिली जानकारी के अनुसार हिसार में पहले भी बिजली गिर चुकी है। इससे पहले हिसार के नागोर गेट हनुमान मंदिर पर बिजली गिरी थी। बिजली गिरने के कारण वहां पर काफी नुकसान हुआ था। लेकिन उस समय भी अच्छी बात यह थी कि किसी की भी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची।