Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के जिला हिसार में BJP leader एवं पूर्व मेयर गौतम सरदाना नलवा हलके में गांव-गांव में जाकर अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।
अभियान के तहत BJP leader एवं पूर्व मेयर गौतम सरदान जब गांव कैमरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां भाजपा दोबारा लागू की गई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। साथ ही भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने आयुष्मान कार्ड को लेकर भाजपा नेता को घेरने का काम किया।

इस दौरान पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इसी कड़ी में आयुष्मान योजना के द्वारा 5 लाख तक का इलाज गरीब परिवारों का निशुल्क प्राप्त हो रहा है। जिस पर वहां मौजूद गांव के सत्यपाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके पास आयुष्मान है, लेकिन प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने कार्ड पर निशुल्क इलाज करने से मना कर दिया। ऐसे में उन्हें उधार पैसे मांग कर स्टंट डलवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाज पर करीब डेढ़ लाख रुपये का खर्चा आया है। वहीं भाजपा कल्याणकारी योजनाओं के राग अलाप रही है।

वहीं BJP leader एवं पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि आपको इस बारे में शिकायत करनी चाहिए थी। उनके इस आश्वासन पर ग्रामीण ने कहा कि वह शिकायत करें या फिर अपना इलाज करवाएं। इसके बाद गौतम सरदाना ने भारत माता का नारा देते हुए कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए कहा। इसके बाद वह कार्यक्रम से वापस चले गए।
