DOuble murder

Hisar में प्रेमी जोड़े की हत्या, गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, पार्क में पड़े मिले शव

हिसार

Hisar में सोमवार सुबह लव मैरिज करने वाले कपल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क में पड़े हुए मिले। दोनों सुबह पार्क में बैठे हुए थे। करीब साढ़े 9 बजे बाइक पर आए 2 बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आसपास का एरिया सील कर दिया।

WhatsApp Image 2024 06 24 at 12.57.00 PM

मृतकों की पहचान नारनौंद के बड़ाला गांव का रहने वाले तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली मीना के रूप में हुई है। दोनों ने 2 महीने पहले ही शादी की थी। तेजवीर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। DSP धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। दोनों के डेडबॉडी पार्क में पड़ी हुई थी। मौके से खोल मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हो पाएगा कि दोनों को कितनी गोलियां लगी हैं। मौके से एक चाबी मिली है। देखने में यह बाइक की लग रही है। अभी यह नहीं पता कि वह इनकी ही है या नहीं। परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। उनके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें